(रतलाम)बैंकर्स की त्रैमासिकी बैठक
- 26-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
शासकीय योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करने पर बैंकों की प्रशंसा की गईरतलाम, आरएनएस, 26, जून?। रतलाम के सभी बैंकर्स एवं शासकीय विभागों की त्रैमासिक डीएलसीसी एवं डीएलआरएसी की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागृह में सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आरबीआई भोपाल से एलडीओ प्रखर उपाध्याय, नाबार्ड से एन.के सोनी तथा समस्त बैंकर्स व शासकीय विभागो से अधिकारी उपस्थित रहे।अग्रणी जिला प्रबंधक एमएल मीणा द्वारा रतलाम जिले में बैंकों के जमा ऋण अनुपात, कृषि, एमएसएमई एवं रिटेल ऋण की प्रगति प्रस्तुत की गई जिस पर सभी ने संतोष व्यक्त किया।बैठक में वित्तिय वर्ष 2024-25 की विभिन्न हितग्राही मूलक शासकीय योजनाओं के लक्ष्यो की समीक्षा विभागवार एवं बैंकवार की गई जिसमें एसीपी के साथ ही शासकीय योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करने पर बैंकों की प्रशंसा की गई तथा सामाजिक सुरक्षा, बैंक के आधार सेंटर, एनपीए व आरआरसी में वसूली तथा वित्त वर्ष-2025-26 के एसीपी का विमोचन कर लक्ष्य पूर्ण करने हेतु समस्त शासकीय विभागों एवं बैंकर्स से विस्तृत चर्चा की गई। अंत में आरसेटी निदेशक दिलीप सेठिया ने आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...