(रतलाम)भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडे ने नामांकन किया दाखिल
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम 27 अक्टूबर (आरएनएस)।जावरा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडे ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर डॉ राजेंद्र पांडे ने नामांकन फॉर्म भरा है।नामांकन दाखिल करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता भी जावरा पहुंचे थे। आज सुबह डॉ पांडे ने सबसे पहले शुक्रवारिया क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके बाद डॉ राजेंद्र पांडे नामांकन दाखिल करने के लिए पैदल रैली लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे।जावरा से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में बड़ी संख्या में स्थानीय और ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचे। नामांकन रैली में शामिल होने सांसद सुधीर गुप्ता जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, के के सिंह कालूखेड़ा और पार्टी के स्थानीय नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। नामांकन के बाद डॉ राजेंद्र पांडे ने कहा कि लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को जावरा विधानसभा सीट से विजय दिलवाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रतिद्वंदी चाहे कोई भी हो मध्य प्रदेश की जनता के मन में मोदी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...