(रतलाम)भाजपा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन
- 18-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 18 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंतजलि योग समिति युवा भारत रतलाम के साथ तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 19 से 21 जून तक प्रात: 5.30 से 7.30 बजे तक बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में होगा।शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल सहित कई गणमान्य जन शामिल होंगे। नगर निगम मे तत्वावधान में हो रहे इस शिविर के अंतिम दिन 21 जून को योग दिवस का वृहत कार्यक्रम आयोजित होगा। शिविर संयोजक अनुज शर्मा ने बताया कि शिविर में विभिन्न बीमारियों से मुक्ति के लिए योग, प्राणायाम कराया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से शिविर में अधिक से अधिक उपस्थित होकर इसका लाभ लेने का आह्वान किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...