(रतलाम)भारी बारिश के चलते नागदा से कोटा के बीच रेलवे ट्रेक क्षतिग्रस्त, कई यात्री ट्रेनों को बीच में रोका गया

  • 03-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 03 सितम्बर। कोटा रेल मण्डल के नागदा और कोटा के बीच हो रही भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर पत्थर गिरने के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्र्रस्त हो गया है। परिणामत: कई यात्री गाडियां जहां खडी थी, उन्हें वहीं रोक दिया गया है। रेलवे के अधिकारी कर्मचारी रेलवे ट्रैक से पत्थर हटाकर रेल यातायात को बहाल करने में जुटे हुए है।भारी बारिश के कारण अब तक करीब डेढ दर्जन गाडियों के रुके होने की खबर है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक नागदा कोटा के मध्य रोकी गई गाडियां निम्नानुसार है-ट्रेन नंबर 12903 गोल्डन टेंपल मेल रामगंज मंडी पर खड़ी हैं। ट्रेन नंबर 19020 देहरादून एक्सप्रेस धरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं। ट्रेन नंबर 12416 इंटरसिटी धरा रेलवे आउटर पर खड़ी हैं। ट्रेन नंबर 12941पारसनाथ शामगढ़ स्टेशन पर खड़ी हैं। ट्रेन नंबर 12955 जयपुर सुपर भवानीमंडी पर खड़ी हैं। ट्रेन नंबर 61616 कोटा नागदा मेमू कोटा स्टेशन पर खड़ी हैं। ट्रेन नंबर 61624 कोटा चौमहला दाद देवी स्टेशन पर खड़ी हैं। इसके अलावा निम्न गाडिय़ों को भी रोका गया है-12909 गरीब रथ12979 बांद्रा जयपुर सुपरफास्ट04126 बांद्रा सुबेदारगंज स्पेशल22674 मन्नारगुडी भगतकोठी सुपरफास्ट19020 देहरादून एक्सप्रेस12416 नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी सुपरफास्ट22210 मुंबई दुरंतो सुपरफास्ट15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस20156 नई दिल्ली डॉ. अंबेडकरनगर सुपरफास्ट12903 स्वर्ण मंदिर मेल12955 मुंबई जयपुर सुपरफास्ट




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment