(रतलाम)मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का द्वितीय चरण 4 सितंबर से

  • 03-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 03 सितम्बर। सचिव, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देश के अनुपालन में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 हेतु नगरीय निकायों के लिए प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन और अपडेशन किया गया। कंट्रोल टेबल में संशोधन होने पर मतदाताओं को संबंधित संशोधित क्षेत्रों में शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई। द्वितीय चरण (4 सितंबर से 8 अक्टूबर तक) में विधानसभा की सूची में बढ़े हुए मतदाताओं को संबंधित नगरीय निकायों में जोड़ा जायेगा, विलोपित मतदाताओं को हटाया जायेगा और संशोधित मतदाताओं की जानकारी को संशोधित किया जाकर एकीकरण उपरांत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा एवं फोटोरहित एवं फोटोसहित मतदाता सूची की तीन प्रतियों में डी.व्ही. डी. तैयार कर तथा डी.व्ही. डी की दो प्रतियां ज्वेल केस में आयोग को भेजा जायेगा। तृतीय चरण ( 6 अक्टूबर से 14 नवंबर तक) में दावे आपत्ति प्राप्त की जाकर उनका निराकरण किया जाकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment