(रतलाम)मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारम्भ
- 07-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 07 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत तैनात किए जाने वाले मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। रतलाम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र के तथा जावरा में जावरा तथा आलोट विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।तीन दिवसीय प्रशिक्षण में लगभग 3 हजार पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन को प्रशिक्षित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का विभिन्न कक्षो में पहुंचकर जायजा लिया। प्रशिक्षकों एवं कार्मिकों से चर्चा की। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. शालिनी श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी डॉ. वाय. के. मिश्रा मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. रियाज मंसूरी आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय कि रतलाम जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों पर लगभग 6 हजार कार्मिक तैनात किए जाएंगे। इनमें रिजर्व दल सम्मिलित है। जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 सम्मिलित किया गया था। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में दलवार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दलों को डॉ. सी.एल. शर्मा, डॉ. दिनेश जाधव, प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. आरती पाटीदार, डॉ. अशोक राव, डॉ. बी.एस. किराडे, डॉ. सी.एम. मेहता, डॉ. संजय सिंह सोलंकी, डॉ. गणेश राठौड़ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम मशीन के संचालन तथा अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...