(रतलाम)मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे ने

  • 05-Oct-23 12:00 AM

जिले के बाजना में आयोग की बेंच आयोजित कर शिकायतों का निराकरण कियारतलाम, आरएनएस, 05 अक्टूबर। रतलाम जिले के भ्रमण पर आए मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे द्वारा बुधवार को जिले के बाजना में आयोग की बेंच आयोजित करके लगभग 303 शिकायत पर सुनवाई करके निराकरण किया गया, संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संदीप चौधरी एवं समरेंद्र वत्स भी उपस्थित थे। इनके अलावा जनपद अध्यक्ष कैलाश मुनिया, बाल कल्याण समिति रतलाम के अध्यक्ष सुधीर निगम, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य श्री देवराज पुरोहित, सुश्री ममता भंडारी, एसडीएम मनीष जैन, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।शिविर में बाल अधिकार संबंधी शिकायतों का निराकरण किया गया। इन शिकायतों में अधिकतर दिव्यांग बच्चों की छात्रवृत्ति, छात्रावास में प्रवेश इत्यादि की समस्याएं सामने आई जिन्हें आयोग के सदस्य द्वारा निराकरण कराया गया। आंगनवाड़ी भवन संबंधी समस्या भी आई। इसके अलावा अनाथ बच्चे या एकल माता-पिता वाले बच्चों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए। स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई आधार कार्ड निर्माण की प्रक्रिया भी संपादित हुई दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए गए। स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय संकल्प सप्ताह के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक बाजना में सुपोषित मेले का आयोजन भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया जिसमें व्यंजनों को रखा गया था। आयोग के माननीय सदस्य द्वारा मेले का अवलोकन किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment