(रतलाम)महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें स्मरण किया
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम 2, अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम परिसर पर मनाई गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर सतीश पुरोहित ने अपने विचारों में कहा कि आज पूरा देश ही नहीं अपितु विश्व महात्मा गांधी की 154 भी और 113 जयंती लाल बहादुर शास्त्री की मना रहा है। महात्मा गांधी जिन्होंने राम राज्य की स्थापना की परिकल्पना तथा तथा अहिंसा प्रेम करुणा एवं सदभावना की फसल को देश में बोया है आज भी देश में विश्व भर के प्रतिनिधि उनके स्मरण स्थलों पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। महात्मा गांधी स्वदेशी कुटीर उद्योग के प्रेरक रहे। लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए श्री पुरोहित ने कहा कि जब देश में खाद्यान्न की कमी हो रही थी तब तब शास्त्री ने तात्कालिक लेते हुए पूरे देश को एक दिन के उपवास का आह्वान कर यह विचार संदेश दिया। कार्यक्रम में ग्रामीण नेता प्रेम सिंह गामड़, अधिवक्ता तरुण पुरोहित, शांतिलाल चौधरी ने भी अपने विचार दोनों विभूतियां के लिए रखें। कार्यक्रम में राधा प्रजापत, पृथ्वीसिंह मूंदड़ा, प्रदीप राठौर, भंवर गोस्वामी पूर्व सरपंच, बद्री लाल भाबर, महेश शर्मा, निखिल बरमेचा, इंदर सिंह सोलंकी एवं जिला एथलेटिक्स संगठन के समस्त खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जुगल पण्डया और आभार भेरू सिंह गामड़ ने माना।
Related Articles
Comments
- No Comments...