(रतलाम)महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी सेवा कार्यों के आदर्श महापुरुष है

  • 02-Oct-23 12:00 AM

रतलाम 2, अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सिर्फ भारतवर्ष ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए अपनी ईमानदारी सादगी और सेवा कार्यों के महान आदर्श पुरुष है जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से पूरी दुनिया प्रेरणा ग्रहण करती है । हमें गर्व है कि दोनों महापुरुष भारत माता के सच्चे सपूत बनकर संपूर्ण विश्व के आज भी आदर्श बने हुए हैं। उक्त विचार लायंस ऑफ रतलाम द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय स्थित महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए लायंस क्लब के प्रथम गवर्नर लायन योगेंद्र रनवाल ने व्यक्त किये रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश शर्मा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम गांधी और शास्त्री की भूमि पर पैदा हुए दोनों महान नेताओं ने अपने आदर्शों और अपनी सादगी से पूरी दुनिया को संदेश दिया की मनुष्यता ही सबसे बड़ा धर्म है अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं वही ईमानदारी और सादगी के प्रतीक शास्त्री जी ने देश के लोगों को अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार और निष्ठा से जीवन जीने का संदेश दिया।इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित, समर्पण अध्यक्ष सर्जन राजपुरोहित, क्लासिक अध्यक्ष चेतन पडियार, गोल्ड अध्यक्ष सरोज ओझा, अभिमा अध्यक्ष कांता छगानी, डॉ. सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, बीके माहेश्वरी, प्रेमलता दवे, नीरज सुरोलिया, दिनेश गहलोत, योगेश तिवारी, रीजन सचिव बी.के.जोशी, विक्रम सिसोदिया, दिलीप वर्मा, संदीप निगम, रवि बोथरा, सीमा भारद्वाज, रीता दीक्षित, नीलिमा छवि सिंह, आशीष जोशी, शुभांगी जोशी, वैशाली माचवे, हिम्मत सिंह राजपुरोहित, एमके जैन, शाहिद सहित अनेक लायन सदस्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment