(रतलाम)महिला व बाल चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ

  • 06-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 06 अक्टूबर। नवीन महिला व बाल चिकित्सालय जावरा का शुभारंभ विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर उज्जैन दुग्ध संघ संचालक के. के. सिंह कालूखेड़ा, विधानसभा सयोजक महेश सोनी, सहसयोजक बद्रीलाल शर्मा, राजेश शर्मा, अमित पाठक, मुकेश बग्गड़, राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, रजत सोनी, नंदकिशोर महावर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।लगभग 9 करोड़ रु की राशि का महिला चिकित्सालय भवन एवं लगभग 3 करोड़ रु की लागत से बाल चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निर्माण किया गया। विधिवत पूजन के पश्चात फीता काटकर चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. दीपक पालडिय़ा, डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ.फैजान उस्मानी, डॉ. अतुल मंडवारिया, शैलेंद्र कुमार दवे, गोपाल राठौर, दीपक रावल, शिरोमणि मसीह, श्वेता सिंह सहित स्टॉफ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र दवे ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment