(रतलाम)मामला कुएं की बाउंड्री धंसने का : हादसे में हुई काका-भतीजे की दर्दनाक मौत, सरपंच पति पर गैर-इरादतन हत्या का केस
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रेस्क्यू में हुई 5 घंटे की देरी और सुरक्षा उपकरणों की कमी से नहीं बच सकी दो जानें रतलाम, आरएनएस, 19, जून। जिले के जूना गडग़डिय़ा गांव में निर्माणाधीन कुएं की बाउंड्रीवॉल धंसने से कुएं में काम कर रहे काका-भतीजा की मौत हुई है। दोनों मिट्टी के नीचे दब गए थे। मृतक विक्रमसिंह पंवार (45) और अमरसिंह पंवार (30), निवासी ग्राम केलुखेड़ा के शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार किया। मृतक विक्रमसिंह के भाई श्रवणसिंह पंवार की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति दशरथ गुर्जर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।गौरतलब है कि घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है। बारिश से मिट्टी गीली होने और रास्ता ठीक नहीं होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने में 5 घंटे की देरी हुई। रात 12 बजे राहत कार्य शुरू हो पाया और करीब 2 बजे दोनों शव कुएं से बाहर निकाले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि सरपंच पति दशरथ के खेत पर ही यह कुआं खुदवाया जा रहा था, जिसमें यह हादसा हुआ। दशरथ की पत्नी तेजूबाई गडग़डिय़ा ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच हैं। जावरा आईए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप देथलिया ने बताया कि कुएं के निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। यही लापरवाही हादसे की वजह बनी। जांच अधिकारी आरएस सिसौदिया ने पुष्टि की कि दोनों के शव रात 2 बजे निकाले गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि मृतकों के पास संबल योजना के कार्ड थे और कलेक्टर राजेश बाथम ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश जारी किए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...