(रतलाम)मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 450 रु. में गैस सिलेण्डर प्रदाय हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से किया अंतरण

  • 06-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 06 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्त एवं गैस श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत एसी पंजीकृत लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय किए जाने हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल से अंतरण किया।जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस रिफिल हेतु राज्य अनुदान राशि के अन्तर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से जिले की सभी 36 गैस एजेंसियों पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को जोडकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। गैस एजेंसियोंप र आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लाभार्थी महिलाएं एवं हितग्राही उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री श्री चौहान के करकमलों से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस रिफिल करवाने वाली 36 लाख से अधिक बहनों को 219 करोड रुरे की राज्य अनुदान राशि का अन्तरण उनके बैंक खातों में किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment