(रतलाम)मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें में 57 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 06 फरवरी। 5 फरवरी को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया, जिसमे भाग लेने वाली कुल 17 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्?यू के उपरांत कुल 57 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्?ठान जी. आर. इण्ड. द्वारा-6, टाइगर सिक्योरिटी द्वारा -1,रतलाम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा-3, जिओ इन्फोकॉम द्वारा -3, अंकलेरिया होंडा द्वारा-3, पटेल मोटर्स(इन्दौर) प्रा. लि. द्वारा – 3, जैन कंप्?यूटर्स द्वारा-9, रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान जामनगर द्वारा-5, द्वारा-6 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया, उपरोक्त कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल- 161 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया। इस रोजगार मेले के अतिरिक्त सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एलडीएम मोहनलाल मीणा द्वारा मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्?याण योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, योजनाओं के कुल 122.40 लाख की राशि के सेंक्शन लोन के 34 स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को विति?रत किये गये तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम के सहायक प्रबंधक विजेंद्र आचार्य द्वारा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।इनके अतिरिक्त उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश के जिला समन्वयक विजय चोरे द्वारा रतलाम जिले मे प्रारंभ होने वाले सौर उर्जा आधारित सोलर पेनल इंस्टालेशन के प्रशिक्षण के बारे में तथा उद्यानिकी विभाग के उद्यान विकास अधिकारी एस. एस. गरवाल द्वारा फूड प्रासेसिंग संबंधित लघु उद्योग स्थापित करने हेतु की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी। संस्था के प्राचार्य यू. पी. अरिवार द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा चयनित प्रतिभागियों को ऑफर लेटर प्रदान किये। संचालन संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी एस. के. गौतम द्वारा तथा आभार संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच के. बाथम, ञ्जक्कह्र प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...