(रतलाम)मुख्य डाकघर में हुई 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे मे खुलासा, आरोपी गिरफ्तार चोरी के रूपये भी बरामद
- 31-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 31 अगस्त। दो दिन पहले शहर के मुख्य डाकघर में हुई सात लाख की सनसनीखेज चोरी की वारदात को पुलिस ने 72 घंटो के भीतर सुलझा लिया है और चोरी करने वाले आरोपी को उसकी पत्नी व् बहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने डाकघर से चुराए गए सात लाख रुपए भी बरामद कर लिए है। आरोपी ने चोरी के रूपये अपनी पत्नी व बहन के पास छुपाए थे। चोर का पता लगाने के लिए पुलिस को सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज देखना पड़े। एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 28.05.25 को फरियादी कन्नू गेहलोत पिता भुवानजी गेहलोत डाकपाल प्रधान डाकघर रतलाम द्वारा थाना स्टेशन रोड पर सूचना दी गई कि दिनांक 28.08.2025 को सुबह 5.43 बजे को डाकघर के चौकीदार हरचंद मालवीय ने चैक करने पर पाया कि डाकघर के मुख्य द्वार के ताले कटे हो कर गेट के पास पड़े है और डाकघर में चोरी हो गई है। जिसके आधार पर पर डाकपाल एवं डाकघर स्टाफ के द्वारा डाकघर के अंदर चैक करने पर पाया कि डाकघर के कोषालय के द्वार के ताले एवं खिड़की के ताले भी कटे थे, और कोषालय में रखी दो तिजोरियों के ताले भी कटे हुए मिले एवं कोषालय के अलावा उप-लेखा कक्ष एवं काउंटर के भी ताले टूटे हुए मिले जिसमें तिजोरियों में रखी नगदी 704339 /- (रुपये सांत लाख चार हज़ार तीन सौ उनचालीस मात्र) चोरी होना पाये 7 उक्त सूचना पर डाकघर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ताले काटकर नगदी चोरी करने के संबंध में थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 703/25 धारा 331(4), 305ए क्चहृस् के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तत्काल घटना स्थल पहुचे एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में चार अलग अलग टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु लगाया गया । पुलिस टीमों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में घटना स्थल का वैज्ञानिक पद्धति से निरीक्षण कर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटैज चैक किये गये, जिसमें घटना की रात्री को अज्ञात चोर इलैक्ट्रिक कटर से डाकघर के ताले काटकर कोषालय में रखी तिजोरियों से चोरी करता हुआ पाया गया । घटना स्थल पर अज्ञात चोर के द्वारा प्रयोग की गई लोहे की सब्बल भी मिली जिसे जप्ती में लिया गया । घटना स्थल से सीसीटीवी फुटैज, अज्ञात चोर के फुटप्रिंट व अन्य भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये जिनके आधार पर पुलिस टीम के द्वारा उसके डाकघर आने एवं जाने के रूट को ट्रैक किया। सायबर टीम के द्वावा घटना स्थल से सायबर संबंधी तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये एवं उक्त आधार पर संदेही व्यक्तियों से पूछताछ कर अज्ञात चोर को ट्रेक किया गया। पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयास से प्राप्त भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य तथा मुखबीर सुचना के आधार पर अज्ञात चोर ग्राम बिनोली का होना पाय गया जिसकी धरपकड़ हेतु पुलिस टीम के द्वारा ग्राम बिनोली में रात भर डेरा डालकर घेराबंदी की गई एवं संदेही अमृत सिंह सोलंकी पिता विक्रम सिंह सोलंकी ग्राम बिनोली, थाना रिंगनोंद रतलाम को पकड़ा, संदेही अमृतसिंह सोलंकी ने पुलिस पूछताछ के दौरान् डाकघर में चोरी की जाना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया की मुझ पर काफी कर्ज होने से पैसो की जरुरत पडने से डाकघर में चोरी की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरी की नगदी छिपाने के लिये उसकी पत्नि एवं बहन को दे दिये थे जिनसे चोरी की राशि नगदी बरामद की गई एवं आरोपी एवं उसकी पत्नि व बहन को भी आऱोपी बनाया जाकर गिरफ्तार किया गया । एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी का स्वयं का डाकघर में सैविंग खाता था जिससे आरोपी को डाकघर की जानकारी थी । आरोपी नें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से एक बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक कटर(ग्लाईंडर) आर्डर किया। आरोपी दिन में ही रतलाम आ गया और भीड़भाड़ वाले स्थान मेडिकल कालेज में छिपाव हासिल किया। फिर घटना रात्री को रेनकोट पहनकर एवं मुंह पर रुमाल बांधकर मोटरसाइकिल से बाल चिकित्सालय पहुंचा जहां मोटरसाईकिल खड़ी करके पैदल ही घटना स्थल आया दीवार फांदकर अंदर पहुचां और इलैक्ट्रिक कटर से डाकघर के ताले कर कौषालय से नगदी चोरी बैग में भर चोरी कर लिये, आऱोपी पुलिस को गुमराह करने के लिये कर पैदल रेल्वे स्टेशन गया वहां से ऑटो रिक्शा मे बैठकर बाल चिकित्सालय आया और उसकी मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गया । बरामद मशरूका – नगदी 704200 रुपये, एक इलेक्ट्रिक कटर(ग्लाईंडर), रेनकोट, एक जोड़ जुते, एक मोटरसाईकिल ॥स्न डीलक्स रूक्क43श्वष्ट1320गिरफ्तार आरोपी - 01.अमृत सिंह पिता विक्रम सिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिनौली थाना रिंगनोद जिला रतलाम02. पपीता पिता विक्रम सिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिनौली थाना रिंगनोद जिला रतलाम (आरोपी अमृत की बहन)03. अनिता पति अमृत सिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिनौली थाना रिंगनोद जिला रतलाम (अमृत की पत्नि) महत्वपुर्ण भुमिकाप्रकरण सुलझाने में निरीक्षक स्वराज डाबी, निरी अय्यूब खान, निरी अमित कोरी, निरीक्षक सतेन्द्र रघुवंशी, उनि अमित शर्मा, उनि रेडियो राजा तिवारी, प्रआर दिलीप रावत, प्रआर नारायण सिह, प्रआर ईश्वरसिह, आर रवि चंदेल, आर अभिषेक पाठक, आर रोशन राठौर, आर नरेन्द्र हाड़ा, आर अतुल दुबे, आर देवेंद्र डोडिया, म.आर अंगुरबाला, सायबर सेल रतलाम मनमोहन शर्मा, (प्रभारी सायबर सेल), प्रआर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह, आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास, आर तुषार सिसोदिया, आर राहुल पाटीदार, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।इसी तरह निरीक्षक दिनेश राठी (फिंगरप्रिंट, उनि विजय बामनिया, उनि जितेन्द्र कनेश, उनि अनुराग यादव, प्रआर मुकेश चैहान, मप्रआर सीमा दायमा, आर अनिल सोलंकी, आर रितेश यादव, आर राहुल मारु, आर धीरेन्द्र गोखले, आर लोकेन्द्र सोनी, आर अभय चौहान, आर देवेन्द्र, आर समरथ डुडवे, आर शक्ति सिंह (डॉग स्क्वॉड), आर पारस चावला, आर प्रकाश भास्कर चालक धर्मेन्द्र यादव मआर प्रतिभा परिहार की प्रकरण में सराहनीय भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...