(रतलाम)मैंने सल्फास खा लिया, अब मैं मरूंगा
- 10-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
उपसरपंच ने अज्ञात कारणों के चलते जान दीउज्जैन, आरएनएस, 10, सितम्बर। महिदपुर तहसील के ग्राम आक्यालिंबा के उपसरपंच ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को सल्फास खा लिया। परिजन उसे लेकर उज्जैन आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।मृतक का नाम दिलीप सिंह पिता मेहरबान सिंह (40) निवासी ग्राम आक्यालिंबा है। वह उपसरपंच था। उसके जीजा होशियार सिंह निवासी रूपाहेड़ा ने बताया कि घर से आधा किमी दूर अपने खेत पर जाकर दिलीप ने मंगलवार को सल्फास खा लिया। जब वह उल्टी करने लगा तो उसने अपने दोस्त और गांव के सरपंच दिलीप सिंह डोडिया को फोन पर कहा मैंने सल्फास खा लिया, अब मैं मरूंगा। इसके बाद सरपंच उसके परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए उज्जैन लेकर आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। चरक अस्पताल में डॉक्टरों ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।जानलेवा कदम उठाने से परिवार सदमे मेंजीजा होशियार सिंह के अनुसार दिलीप विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी आठ दिनों से ग्राम कुंवाडिय़ा स्थित मायके गई हुई थी। वह संपन्न घर से था और उसके पास काफी जमीन भी थी। फिर भी उसने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, दिलीप की मौत से परिवार सदमे में है।
Related Articles
Comments
- No Comments...