(रतलाम)मोक्ष चतुर्वेदी ने राज्य स्तरीय कुश्ती में जीता स्वर्ण, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

  • 12-Aug-25 12:00 AM

- 125 किलो भार वर्ग में सभी प्रतिद्वंद्वियों को दी मात, फाइनल में 10-0 से शानदार जीतरतलाम, आरएनएस, 12, अगस्त। खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) द्वारा रतलाम में संचालित नेहरू स्टेडियम कुश्ती सेंटर के प्रतिभाशाली पहलवान मोक्ष चतुर्वेदी ने शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।यह सफलता मोक्ष ने इंदौर स्थित चंद्रपाल उस्ताद व्यायाम शाला में आयोजित अंडर-23 राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हासिल की। 125 किलो भार वर्ग में खेलते हुए उन्होंने एक के बाद एक सभी प्रतिद्वंद्वियों को परास्त किया और फाइनल मुकाबले में पहलवान भागवत खरे को 10-0 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नेहरू स्टेडियम कुश्ती सेंटर की कोच छाया शर्मा ने बताया कि मोक्ष चतुर्वेदी पहले भी कई अहम प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। इस जीत के साथ उनका चयन अब राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो जल्द ही रांची (झारखंड) में आयोजित होगी।शहरभर से बधाइयों की बौछारमोक्ष की इस उपलब्धि पर रतलाम के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा, रतलाम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बलवंत भाटी, भीम सिंह भाटी, जितेंद्र राठौड़, पप्पू मेहता, सुभाष भाटिया, प्रभु सोलंकी सहित नेहरू स्टेडियम के सभी पहलवानों ने मोक्ष को शुभकामनाएं दीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment