(रतलाम)युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 06 अगस्त को
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 29 जुलाई। रतलाम जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग व तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन दिनांक 06 अगस्त 2025 को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है जिसमे बेरोजगार युवाओ को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटित्तशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। शैक्षणिक योग्यत्ता 8वी उत्तीर्ण से स्नातक, एवं आई.टी. आई उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तक। इच्छुक आवेदक युवा संगम मेले में दिनांक 06 अगस्त 2025 को समय प्रात: 10:00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आईडी एवम् बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
Related Articles
Comments
- No Comments...