(रतलाम)युवा संगम रोजगार मेले में 60 प्रतिभागियों का चयन
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 03 सितंबर। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में आज 03 सितंबर 2025 को युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का आयोजन किया गया, जिसमे भाग लेने वाली कुल 8 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 60 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को संस्था के प्राचार्य यू. पी. अहिरवार द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्ठान जी. आर. इण्ड. द्वारा 2, पेटीएम द्वारा 4, राजस्थान पत्रिका प्रा लि द्वारा 2, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 13 तथा रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान में से रिलायलबल फस्र्ट एडकॉन प्रा. लि. अहमदाबाद द्वारा 1, राव्या वर्कफोर्स प्रा. लि. लखनऊ द्वारा 11, हीरो मोटोकॉर्प लि., निमराणा, राजस्थान द्वारा 12 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। इस रोजगार मेले में भगवती एलीट मोटर्स प्रा. लि.(महिन्द्रा कंपनी) के जनरल मैनेजर (सर्विस) पुरूषोत्तम चांदना भी विशेष रूप से सम्मिलित हुये जिन्होने आईटीआई के व्यवसाय ष्ठद्बद्गह्यद्गद्य रूद्गष्द्धड्डठ्ठद्बष्, रूद्गष्द्धड्डठ्ठद्बष् रूशह्लशह्म् ङ्कद्गद्धद्बष्द्यद्ग एवं ञ्जह्म्ड्डष्ह्लशह्म् रूद्गष्द्धड्डठ्ठद्बष् के उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों की काउंसिलंग कर इंटरव्यू लिया, जिसमे 15 प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक रूप से कंपनी मे रिक्त पदों के विरूद्ध चयनित किया।इस रोजगार मेले के अतिरिक्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम द्वारा अधिकृत चिकित्सा दल भी सम्मिलित हुआ, जिन्होने मेले में पधारे सभी प्रतिभागियों, आईटीआई के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों व स्टॉफ एवं कंपनी प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा उपस्थित हुई, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम की प्रबंधक श्रीमती आयुषी बैरागी द्वारा मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फूले स्व. सहायता समूह योजना के कुल 119 प्रकरण के रु. 777.60 लाख की राशि के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को वितिरत किये गये तथा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।मेले में सम्मिलित होने के लिये कुल 99 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया एवं अधिकृत काउंसलर द्वारा मेले में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों की काउंसलिंग की गई। संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक एच. के. बाथम द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया, आभार आजीविका मिशन के अमरसिंह तोमर, संस्था के टीपीओ प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...