(रतलाम)रतलाम के इतिहास में प्रथम बार हुआ महा मंगलकारी अनुष्ठान
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अनुष्ठान से देश ओर समाज को फायदा : डॉ संयमलता म.सा.रतलाम, आरएनएस, 22, सितम्बर। सर्व पितृ अमावस्या के दिन रतलाम नगर मे देश ओर मानव समाज हित के लिए दक्षिण चन्द्रिका जैन दिवाकरीय डॉ संयमलता म सा, महासाध्वी डॉ अमितप्रज्ञा म सा, डॉ कमलप्रज्ञा म.सा. साध्वी सौरभप्रज्ञा म सा के सानिध्य मे मोहन टाकीज मे भगवान अरिष्ठनेमी ओर भगवान पाश्र्वनाथ के मंत्रो के जाप का महामंगलकारी अनुष्ठान संपन्न हुआ।इस अवसर पर डॉ. संयमलता म.सा. ने फरमाया की इस अनुष्ठान से देश के साथ मानव समाज का कल्याण होगा, आपने जाप की महत्ता को समझाया । आपने बताया की महामंगलकारी अनुष्ठान जैन विधि से किया गया जिससे मनुष्य को आने वाली विपदाओ से बचाये जाने हेतु शांति मंत्रो के जाप किए गए । साध्वी जी ने सभी आराधकों से अपने पूर्व भव एवं इस भव के वैर भावना की आलोचना करवाई।श्रीसंघ मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने बताया की इस अनुष्ठान मे करीबन 1200 से ज्यादा श्रावक श्राविका उपस्तिथ थे जिन्होंने भगवान अरिष्ट नेमी के जाप की 180 माला ओर भगवान पाश्र्वनाथ के जाप की 100 माला प्रत्यके व्यक्ति ने गिनी। अनुष्ठान का शुभारम्भ प्रात: 6.30 बजे से हुए ओर अगले दिन प्रात: 7 बजे इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई । इस अनुष्टान मे प्रत्येक व्यक्ति ने भगवान अरिष्ट नेमी के मंत्रो के जाप 19440 बार ओर भगवान पाश्र्वनाथ के मंत्रो के जाप 10800 बार किये इस तरह प्रत्येक व्यक्ति ने 30240 मंत्रो के जाप ओर कुल दिन भर मे श्रावक श्रविकाओं ने 4 करोड़ से ज्यादा मंत्रो का जाप कर देश ओर मानव समाज की प्रगति की कामना की । अनुष्ठान का आयोजन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान मे हुए जिसके सम्पूर्ण लाभार्थी अजय कुमार, गर्वित गोखरू परिवार रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...