(रतलाम)रतलाम के हर्षवर्धन सिंह राठौर ने शूटिंग नेशनल यूथ रैंकिंग में शीर्ष 30 में बनाया स्थान
- 17-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 17, सितम्बर। शहर के शूटर हर्षवर्धन सिंह राठौर ने भोपाल में आयोजित भारतीय शूटिंग टीम सिलेक्शन ट्रायल (5 व 6) में शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ स्कोर अर्जित कर यूथ कैटेगरी में देश के शीर्ष 30 खिलाडिय़ों में जगह बनाई।एमर्स शूटिंग एकेडमी, रतलाम के डायरेक्टर एवं एनआईएस प्रमाणित कोच भूपेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि हर्षवर्धन के साथ ही एकेडमी के 14 वर्षीय खिलाड़ी वैदिक टांक ने भी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर ट्रायल्स में उम्दा प्रदर्शन किया।खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर एकेडमी के अध्यक्ष, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मानद सूबेदार मेजर भारत सिंह सिसोदिया ने शुभकामनाएं दीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...