(रतलाम)रतलाम जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने गाँधीजी की जयंती मनाई गई

  • 02-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, 2 अक्टूबर (आरएनएस)। अहिंसा, शांति के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती रतलाम जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा ग्राम सेजावता में मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस जनों एवं ग्राम वासियों ने उपस्थित होकर महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को महात्मा गाँधी जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए एवं सत्य और अहिंसा का पालन करना चाहिए। पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष गोपाल चंदवाडिय़ा ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने सदैव सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। सभी में आपस में भाईचारा बना रहे और सभी मिलजुल कर रहे यही महात्मा गाँधी जी का संदेश रहा है। हम सभी कांग्रेस जन को उनके बताए मार्ग पर चल कर देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए । इस अवसर पर राजीव देवदा, रानी देवदा, वेणु हरिवंश शर्मा, रशीद गोरी, गोविंदा सांखला, भंवर गिरी, किशोर नायक, शिवनारायण गेहलोत आदि कांग्रेसजन सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment