(रतलाम)रतलाम जिले के भेरूलाल और भंवरलाल को पुलिस ने पकड़ा डोडा चूरे के साथ
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे डोडा चूरा लेकर नाकाबंदी की जांच में पकड़ारतलाम, आरएनएस, 23 जून। पुलिस ने नाकाबंदी जांच के दौरान भेरूलाल और भंवरलाल को मोटरसाइकिल पर जाते हुए पकड़ा। इनके कब्जे से 62 किलो 650 ग्राम डोडाचुरा मिला। डोडा चूरा और मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त की है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में पुलिस अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही हैं। रिंगनोद पुलिस ने मुखबीर सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोंदीधर्मसी से गोठड़ा के मध्य निकल रहे एक्सप्रेस-वे के नीचे ग्राम गोंदीधर्मसी पर नाकाबंदी की।1 लाख 85000 की सामग्री जब्तकार्रवाई में भेरुलाल पिता कारुजी गुर्जर (48) निवासी होलडी थाना बड़ावदा एवं भंवरलाल पिता नागुलाल (45) निवासी मेहंदी थाना रिंगनोद के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 62 किलो 650 ग्राम जब्त किया। जिसकी कीमत लगभग 1,25,000 रुपए है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 263/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मो.सा. क्र रूक्क43श्व्य7429 कीमती 60,000 रुपए जब्त की है। इनकी रही सराहनीय भूमिकाआरोपियों को पकडऩे की कार्रवाई में थाना प्रभारी रिंगनोद आनन्द सिंह आजाद व थाना रिंगनोद टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...