(रतलाम)रतलाम जिले को मिली डायल-112 की सौगात : 21 नवीन एफआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 22, अगस्त। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा रतलाम जिले को नागरिकों की सुरक्षा एवं त्वरित सहायता हेतु 21 नवीन एफआरवी (डायल-112) वाहन प्रदान किए गए हैं। इन वाहनों को आज पुलिस कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।ये सभी वाहन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात रहेंगे और क्षेत्र अनुसार निर्धारित नोडल प्वाइंट्स पर तत्परता से ड्यूटी पर रहेंगे।डायल-112 सेवा: आधुनिकता और एकीकृत आपातकालीन सहायता का प्रतीकयह सेवा डायल-100 का उन्नत संस्करण है, जो पुलिस, एम्बुलेंस, अग्निशमन, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न आपातकालीन सेवाओं को एक ही नंबर – 112 – पर एकीकृत करती है। जीपीएस, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और अत्याधुनिक डिस्पैच तकनीकों से लैस यह सेवा अब अधिक सटीक, तेज और प्रभावी सहायता उपलब्ध कराएगी।उन्नत एफआरवी वाहन: सुरक्षा में आएगा नया मोड़जिले को प्राप्त 21 वाहनों में से शहरी थानों के लिए 06 स्कॉर्पियो-हृ तथा ग्रामीण थानों के लिए 15 बोलेरो नियो वाहन तैनात किए गए हैं। ये वाहन हाई-टेक उपकरणों जैसे कि बॉडी माउंट कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, स्ट्रेचर, प्राथमिक उपचार किट, अग्निशमन यंत्र, कटर, रस्सी आदि से सुसज्जित हैं।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी वाहनों का निरीक्षण किया गया और पायलटों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। यह सेवा दुर्घटनाओं, अपराध की सूचनाओं, महिला सुरक्षा, आगजनी जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम को काफी हद तक कम करेगी।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, युवराज सिंह चौहान, सुश्री पल्लवी गौर, सुश्री नीलम बघेल, डीएसपी अजय सारवान, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, रेडियो निरीक्षक, प्रभाकर पाराशर, प्रभारी सीसीटीवी राजा तिवारी सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...