(रतलाम)रतलाम पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

  • 12-Aug-25 12:00 AM

फोरलेन हाइवे पर पिकअप वाहन से 192 पेटी अवैध शराब जप्तरतलाम, आरएनएस, 12, अगस्त। रतलाम पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नामली के पास फोरलेन हाइवे पर पिकअप वाहन से 11लाख 75 हजार रुपए मूल्य की 192 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व्दारा अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया था । जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा तथा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग रतलाम ग्रामीण किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना नामली से उप निरीक्षक कन्हैया अवास्या के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी थी।गठीत टीम द्वारा बडोदा फन्टा फोरलेन बड़ोदा पर गश्त एवं चैकिंग के दौरान अवैध शराब के परिवहन होने की मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर उनि निरीक्षक कन्हैया अवास्या के नेतृत्व में गठीत टीम व्दारा बडोदा फन्टा फोरलेन बड़ोदा पर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक त्रछ्व01्यञ्ज3994 से 165 खाखी रंग की पेटी में माउंट 6000 कंपनी की टीन बियर 1980 बल्क लीटर किमती 4,55,400 रुपये तथा 27 खाखी रंग की पेटी में बेगपाईपर व्हिस्की क्वार्टर अंग्रेजी शराब 233 बल्क लीटर किमती 2,20,300 रुपये कुल 2213 लीटर किमती 6,75,700 रुपये व एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी का पीकअप वाहन क्रमांक त्रछ्व01्यञ्ज3994 किमती 5,00,000 रुपये कुल कीमती 11,75,700 रुपये जप्त की गई तथा अपराध क्रमांक 342/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । महिन्द्रा पीकअप के अज्ञात चालक व साथी की तलाश की जा रही है । जप्त मश्रुका(1) 165 खाखी रंग की पेटी में माउंट 6000 कंपनी की टीन बियर 1980 बल्क लीटर किमती 4,55,400 रुपये (2) 27 खाखी रंग की पेटी में बेगपाईपर व्हिस्की क्वार्टर अंग्रेजी शराब 233 बल्क लीटर किमती 2,20,300 रुपये ( कुल अवैध शराब 2213 लीटर किमती 6,75,700 रुपये )(3) एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी का पीकअप वाहन क्रमांक त्रछ्व01्यञ्ज3994 किमती 5,00,000 रुपये कुल कीमती 11,75,700 रुपये सरहानीय भूमिकाउप. निरी. कन्हैया अवास्या, उनि कमल कुमार पटेल, सउनि राजेन्द्र जगताप, प्रआर.917 कांतिलाल औहरिया, आर.37 अंतिम चौहान, आर.680 स्नेहपालसिंह, आर.183 अविनाश यादव, आर.1037 शांतिलाल, पुलिस थाना नामली एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।सुरेश बौरासी/मोहन




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment