(रतलाम)रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त-250 से अधीक पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरेज्
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
.406 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील,एनडीएसओ पोर्टल पर दर्ज 1431 चिह्नित अपराधियों में से 472 पर कार्रवाईरतलाम, आरएनएस, 02 अक्टूबर। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर बीती रात रतलाम पुलिस के 250 जवान सड़कों पर उतरे और काम्बिंग गश्त की। इस दौरान 406 वारंटो को तामील कराया गया।जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए डीजीपी के निर्देशों के अनुक्रम में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे बिती रात से सुबह तक सीएसपी रतलाम अभिनव बारंगे, सीएसपी जावरा दुर्गेश आमों, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा मुनेंद्र गौतम, थाना प्रभारी बिलपांक अय्यूब खान के नेतृत्व में 5 अलग-अलग टीम में 250 से अधीक पुलिसकर्मियों के साथ गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा द्वारा बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। जिले भर की कार्यवाही में असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 406 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 14-स्थाई, 145-गिरफ्तारी वारंट एवं 247 जमानतीय वारंट भी तामील करवाए गए। 389 समंस तमिल करवाए गए। इस दौरान पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु एनडीएसओ ( हृड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य स्रड्डह्लड्डड्ढड्डह्यद्ग ह्यद्ग&ह्वड्डद्य शद्घद्घद्गठ्ठस्रद्गह्म्ह्य) पोर्टल के माध्यम से जिले के महिला संबंधी अपराधों में शामिल रहे आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर उन पर नजर रखी जा रही है। एनडीएसओ पोर्टल पर दर्ज अपराधियों में से 1431अपराधियों को चिह्नित किया गया है। चिन्हित अपराधियों में से 384 पर प्रतिबंधात्मत कार्यवाही की गई तथा 88 आरोपियों से पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभी तक कुल 472 आरोपियों पर रतलाम पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...