(रतलाम)रतलाम में एमडी ड्रग का नेटवर्क : मास्टर माइंड सूर्या को भेजा जेल, गैंग के दो साथी हिरासत में
- 26-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सूर्या ने पूछताछ में 5 नए नामों का किया खुलासा, सप्लायर एजाज अब भी फराररतलाम, आरएनएस, 26, जून। रतलाम शहर में लंबे समय से सक्रिय एमडी ड्रग तस्करी नेटवर्क में गिरफ्तार मास्टर माइंड सुनील सूर्या को जेल भेज दिया है। जावरा सिटी थाना पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए सूर्या से पूछताछ में सामने आए पांच साथियों के नामों में से दो को हिरासत में लिया गया है, जबकि शेष तीन की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश मार रही है।पुलिस के अनुसार सूर्या से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि रतलाम शहर में ही उसके चार-पांच साथी सक्रिय हैं, जो ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं। हिरासत में लिए गए दो संदिग्धों की भूमिका स्पष्ट होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इधर दलौदा से 200 ग्राम एमडी ड्रग की खेप भेजने वाले सप्लायर एजाज खान की तलाश में भी पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह डेढ़ माह से हाथ नहीं आया। एजाज को पकडऩे के लिए दोबारा टीम भेजी जाएगी।बता दें कि 6 मई 2025 को पुलिस ने फोरलेन पर एक कार रोककर उसमें सवार कमलेश जैन और साबिर खान पठान को 200 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह खेप सुनील सूर्या के लिए लाई गई थी, जो रतलाम के प्रभावशाली लोगों तक ड्रग्स की आपूर्ति करता था। इसी आधार पर पुलिस ने उसे उदयपुर से गिरफ्तार किया। मामला अभी जांच के दायरे में है और जैसे-जैसे आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होती जा रही है, पुलिस अगली कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सफेमाÓ (स््रस्नश्वरू्र) के तहत उनकी संपत्तियों की जांच की जाएगी। यदि ड्रग्स के पैसे से खरीदी गई संपत्ति पाई जाती है, तो उसे सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...