(रतलाम)रतलाम में दिनदहाड़े चोरी : घर में मौजूद परिवार के बावजूद 15 लाख की वारदात
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
- खाली प्लॉट से घुसे चोर, लोहे की जाली काटकर उड़ाए जेवर और नकदीरतलाम, आरएनएस, 03, सितम्बर। महर्षि दयानंद मार्ग (हरदेवलाला पीपली) पर बुधवार दोपहर बड़ी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दिनदहाड़े एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य घर पर ही मौजूद थे, लेकिन ऊपरी मंजिल पर थे।चोर पास ही स्थित खाली पड़े प्लॉट से घर में घुसे। उन्होंने लोहे की जाली काटकर अंदर घुसे और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। 4 से 5 बजे के बीच की इस वारदात में चोर 85 ग्राम सोना, तीन किलो से ज्यादा चांदी, चांदी के सिक्के और करीब 3 लाख रुपए नकद ले उड़े। चोरी गए सामान में सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठियां, 500-500 ग्राम के चांदी के पायजेब और कंदौरा, 8 जोड़ी बिछुड़ी सहित अन्य जेवर शामिल हैं।परिवार था घर में, लेकिनज्घटना के समय घर के पुरुष सदस्य बाहर गए हुए थे। महिलाएं ऊपरी मंजिल पर थीं। शाम 5 बजे जब नीचे आईं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पहले सोचा कि बेटा विशाल कमरे में होगा, लेकिन जब फोन किया तो वह बाजार में निकला। दरवाजे की झिरी से देखा तो अलमारी खुली और सामान बिखरा पड़ा था।खाली प्लॉट बना चोरों का रास्तापड़ोसियों ने बताया कि मकान के पास दो खाली प्लॉट हैं, जिनका उपयोग राहगीर और सब्जी वाले करते हैं। कई बार प्लॉट मालिकों को दीवार या चद्दर लगाने को कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया।पुलिस की जांच जारीघटना की सूचना पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और माणकचौक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...