(रतलाम)रतलाम में बड़ा सड़क हादसा : ऑटो पलटने से 10 लोग घायल
- 10-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रामपुरिया से रतलाम आ रहा था ऑटो, ओवरलोड के कारण हुआ हादसारतलाम, आरएनएस, 10, जून। जिले के ग्राम रामपुरिया से रतलाम की ओर आ रहा एक ऑटो मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। हादसे में घायल सभी यात्री ग्राम रामपुरिया के निवासी हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो चालक निर्धारित सीमा से अधिक सवारी लेकर आ रहा था। जैसे ही वाहन रामपुरिया की पुलिया के पास पहुँचा, वह संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को ऑटो से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और ऑटो चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।हादसे में यह हुए घायलसलीम (65) पिता मंसूरशमशाद बी (60) पत्नी सलीमवाजिद (70) पिता आजाद खानगलीबाई (80) पिता कालू वसुनियाकृष्णा (16) पिता प्रकाश वसुनियाविसना (12) पिता प्रकाश वसुनियासुनीता (30) पत्नी बालूकालीबाई (40) पत्नी गोवर्धन खराड़ीशांति बाई (45) पत्नी प्रभुकुंवरी बाई (45) पत्नी सरदार वसुनिया
Related Articles
Comments
- No Comments...