(रतलाम)रतलाम में बेखौफ बदमाश : डीडी नगर थाने के सामने डेयरी क्वार्टर में बड़ी चोरी

  • 21-Aug-25 12:00 AM

- बदमाशों ने तोड़े नकूचे, आलमारी-लॉकर खंगाले, कपड़े तक नहीं छोड़ेरतलाम, आरएनएस, 21, अगस्त। दीनदयाल (डीडी) नगर थाना परिसर के सामने बने सांची दुग्ध संघ के क्वार्टर में बीती रात चोरी ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है । अज्ञात बदमाश दरवाजों के नकूचे तोड़कर क्वार्टर में घुसे किया और कीमती सामान, नकदी, चांदी के जेवर और नए कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया।पीडि़त विजयकुमार अस्थाना जो कि सांची दुग्ध संघ से सेवानिवृत्त हैं। कल से शुरू हुए पर्युषण पर्व के चलते मोहन टॉकीज क्षेत्र गए थे। लौटकर गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे जब वे क्वार्टर पहुंचे, तो दरवाजे पर ताला तो लगा मिला, लेकिन फर्श पर पड़ा पत्थर देखकर उन्हें शक हुआ। अंदर जाने पर पाया कि पलंग पेटी पलटी पड़ी थी और पूरा सामान बिखरा पड़ा था।लॉकर और गोदरेज भी नहीं बख्शेबदमाशों ने रसोई घर तक खंगाल डाला। गोदरेज और आलमारी को अंट लगाकर खोला, लॉकर तोड़ दिया और नोटों की गड्डियों के साथ चांदी के पूजन के जेवर, चिल्लर, नए कपड़े और तौलिए तक ले गए। अनुमान है कि चोरी का सामान बदमाश दो तौलियों में बांधकर ले गए।थाना और गार्ड रूम के सामने वारदातहैरानी की बात यह है कि जिस कॉलोनी में यह क्वार्टर है, उसके ठीक सामने थाना है और रास्ते पर ही डेयरी का गार्ड रूम भी है। इसके बावजूद बदमाशों ने बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दिया।बुजुर्ग की आंखें नमअस्थाना ने बताया कि उन्होंने जीवनभर एक-एक पाई जोड़कर वृद्धावस्था सुरक्षित करने की कोशिश की थी, लेकिन बदमाश सबकुछ ले गए। उनका कहना था अभी देखने की हिम्मत नहीं है, देखेंगे तो अंदाजा होगा कि कितना नुकसान हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment