(रतलाम)रतलाम में वसीम बना विक्की : युवती से दोस्ती फिर दुष्कर्म
- 10-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 10, सितम्बर। 20 वर्षीय वसीम पिता यूसुफ खान ने खुद को विक्की सिंह बताकर 18 वर्षीय युवती से दोस्ती की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शातिर आरोपी वसीम के खिलाफ जल्द लव जिहाद की धाराएं भी बढ़ सकती हैं। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात किराने की दुकान पर युवक से हुई थी। उसने अपना नाम विक्की सिंह बताया और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। मार्च 2025 में युवक ने युवती को गोदाम ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद जब पीडि़ता गर्भवती हो गई और आरोपी के घर पहुंची तो वहां उसकी बहन मिली। बहन ने खुलासा किया कि युवक का असली नाम वसीम खान है। यही नहीं, आरोपी की बहन रेशमा ने युवती को गर्भपात की दवाई भी दी, जिससे उसका गर्भ गिर गया।इस्लाम धर्म अपनाना पड़ेगापीडि़ता ने आरोप लगाया कि वसीम ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर उसके घरवालों को पता चला तो उसे मजबूरन उसके साथ रहना होगा और इस्लाम धर्म अपनाना पड़ेगा। साथ ही नमाज पढऩे की भी बात कही।पुलिस ने किया केस दर्जरतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने वसीम पर दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। आरोपी की बहन रेशमा पर भी गर्भपात कराने का केस दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि जांच में लव जिहाद की धारा जोड़े जाने की संभावना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...