(रतलाम)रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिये सीटी स्कैन और एम.आर.आई. मशीन स्वीकृत
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मशीनें लगाने के दिये निर्देशरतलाम, आरएनएस, 31 जुलाई। आज सुबह राज्?य विधानसभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्?य कुमार काश्?यप ने उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्?द्र शुक्?ल से उनके कक्ष में भेंट की। उन्?होंने श्री शुक्ल से रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्?कैन और एम.आर.आई. मशीन लगवाने का आग्रह किया, जिसे उपमुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर अधिकारियों को उक्त दोनों मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिये।
Related Articles
Comments
- No Comments...