(रतलाम)राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए 19 विद्यार्थी चयनित

  • 27-Jun-25 12:00 AM

इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय प्रदर्शनी समारोह पूर्वक संपन्नरतलाम, आरएनएस, 27, जून। इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ। सत्र 2023- 24 एवं 2024- 25 के प्रदर्शित 192 मॉडल में से 19 का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ। इनमें वर्ष 2023-24 के 10 विद्यार्थी एवं वर्ष 2024 -25 के 9 विद्यार्थी चयनित हुए।समापन समारोह के मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित मॉडल की सराहना की । विशेष अतिथि महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच उनके सुखद भविष्य का संकेत है। इंदौर कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ पी के दुबे ने आयोजन की सराहना करते हुए आईएपीटी की राष्ट्रीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 10 प्रतिभागियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर एस. के.जोशी ने कहा कि विज्ञान को प्रोत्साहित करने से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। विज्ञान से जुड़कर विद्यार्थी रचनात्मक कार्यों के प्रति आकर्षित होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।दिल्ली से आई जूरी सदस्य शिवानी सिंह और अंजलि पाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित साठ विद्यार्थियों को जापान जाने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर , जिला विज्ञान अधिकारी जितेंद्र जोशी, सहायक विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय , एडीपीसी रमसा अशोक लोढ़ा , सी एल सालित्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह जादौन ने किया एवं आभार प्रदर्शन अशोक लोढ़ा ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment