(रतलाम)राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अद्र्धघुमक्कड़ जाति विकास अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा का भ्रमण कार्यक्रम
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 09 जुलाई। मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अद्र्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा( कैबिनेट मंत्री दर्जा) 10 जुलाई 2025 को रतलाम आऐगे। कैबिनेट मंत्री श्री बंजारा 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे भोपाल से शीशाखेड़ी आलोट पहुंचकर गुरूपूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में सम्मलित होगे, रात्रि विश्राम शीशाखेड़ी आश्रम में करेगे। शुक्रवार 11 जुलाई को प्रात: 10 बजे शीशाखेड़ी आश्रम से सर्किट हाउस रतलाम आऐगे। शाम 4 बजे प्रशासकीय बैठक में शामिल होगे, रात्रि विश्राम सर्किट हाउस रतलाम में करेगे। शनिवार 12 जुलाई को प्रात: 10 बजे रतलाम से मंदसौर प्रस्थान करेगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...