(रतलाम)लायन की सेवा गतिविधियों से वंचित और पीडि़तों को लाभ पहुंचाएं - रीजन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
वृक्षारोपण यातायात जागरूकता फोल्डर विमोचन तथा चिकित्सा शिविर लगाकर किया सेवा सप्ताह का समापनरतलाम, आरएनएस, 12, अक्टूबर। हमारा लक्ष्य समाज का अंतिम व्यक्ति जिसे हमारी माहिती आवश्यकता है हमारी सेवाओं की दरकार है वह हमसे अपेक्षा रखता है कि हम उसके दुख दर्द में शामिल हो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करें सेवा के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा का दायित्व भी हम निभाएं अपनी अमूल्य जान की कीमत पहचान कर उसकी सुरक्षा करने का संकल्प धारण करें तभी लायन सदस्यों की सेवाएं सार्थक मानी जावेगी।उपरोक्त विचार लायंस क्लब इंटरनेशनल के सेवा सप्ताह के अंतिम दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में रीजन 6 के रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश शर्मा ने व्यक्त किये।आपने कहा कि हमारी संस्था विश्व की एकमात्र संस्था है जो गरीबों के उद्धार के लिए कृत संकल्पित है उनके जीवन स्तर में लगातार उन्नति हो उनका स्तर ऊंचा रहे वे समाज के हर सुख साधन में सहभागी बने और अपने जीवन को सुरक्षित समृद्ध बनाए।सर्वप्रथम गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चाइल्ड कैंसर अवेयरनेस को लेकर उपस्थित छात्रों को प्राचार्य संजय पटेल, डॉ कीर्ति शाह ने बच्चों को सावधान रहने की समझाइश दी साथ ही उन्हें मद्यपान एवं गुटका संस्कृति से दूर रहने का अनुरोध किया गया। तत्पश्चात दो बत्ती चौराहा स्थित ट्रैफिक थाना में यातायात जागरूकता हेतु फोल्डर का विमोचन ट्रैफिक सूबेदार श्री परमार सर द्वारा किया गया । इसके बाद में नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य ममता अग्रवाल की उपस्थिति में बच्चियों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण करवाई गई। दोपहर लायंस हाल मैं डॉ. शिव शक्ति दयाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज के चिकित्सकों के मार्गदर्शन में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । जिसमें लगभग 400 मरीज ने लाभ अर्जित किया। अंत में ऑफीसर कॉलोनी स्थित बगीचे में लायन यास्मीन शैरानी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर लायन सदस्यों से पर्यावरण के प्रति सदैव सजग रहने का अनुरोध किया गया।समस्त कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित, लायंस क्लब क्लासिक अध्यक्ष चेतन परिहार, लायंस क्लब समर्पण अध्यक्ष सर्जन राजपुरोहित, लायंस क्लब गोल्ड अध्यक्ष सरोज ओझा, लायंस क्लब अभिया अध्यक्ष कांता छगानी, लायंस क्लब ग्रेटर अध्यक्ष मयंक कोठियारी सहित लायन डॉक्टर सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, वीणा छाजेड़, प्रेमलता दवे, नीरज सुरोलिया, दिलीप वर्मा, आशीष जोशी, एम.के.जैन, विक्रम सिसोदिया, रमेश उपाध्याय, हिम्मत सिंह राजपुरोहित, दिनेश कुमार, स्नेह सचदेवा, शुभांगी जोशी, सीमा भारद्वाज, कैलाश गहलोत, संदीप निगम, योगेश तिवारी, रीता दीक्षित, नीलिमा छवि सिंह, शाहिद आदि अनेक लायन सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीणा छाजेड तथा आभार नीरज सुरोलिया ने व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...