(रतलाम)लीगल एड डिफेंस काउंसिल के छ: पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती
- 12-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 12, अगस्त। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में वर्ष 2025-26 एक वर्ष के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना 2022 संशोधित के अंतर्गत अधिवक्ताओं की भर्ती होनी है। इसके लिए 06 पद की स्वीकृति है। जानकारी के अनुसार पूर्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा गरीब व निर्धन लोगों को अपनी तरफ से वकील मुहैया करवाये जाते थे जिनके स्थान पर संविदा पर अधिवक्ता को नियुक्त किया जावेगा। उक्त योजना के अंतर्गत चीफ- लीगल एड डिफेंस काउंसिल 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल 02 पद, असिस्टेंट-लीगल एड डिफेंस काउंसिल 03 पद, स्वीकृत है। इन पदों पर अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 28 अगस्त 2025 तक सायं 05:30 बजे तक आमंत्रित किये गये है।आवेदन का प्रारूप एवं विज्ञप्ति का पूर्ण विवरण सहित म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के वेबसाईट द्धह्लह्लश्चह्य://222.द्वश्चह्यद्यह्यड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ एवं जिला न्यायालय रतलाम की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम में उपस्थित होकर संपर्क करें।असिस्टेंट-लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 01 रिक्त पद हेतु पूर्व में आवेदन पत्र प्राप्त किये थे जिसके लिए साक्षात्कार हेतु 14 सितम्बर 2025 नियत थी। चूंकि नवीन एस.ओ.पी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के पालन में एल. ए. डी. सी. एस. अधिवक्ताओं की नियुक्ति हेतु पुन: आवेदन प्राप्त कर भर्ती प्रक्रिया की जानी है ऐसे में यह उचित होगा कि एल. ए. डी. सी. एस. के समस्त रिक्त पदों हेतु एक साथ कार्यवाही की जाना है। अत: पूर्व में असिस्टेंट लीगल डिंफेस के एक पद हेतु की गई कार्यवाही को निरस्त की जाकर समस्त एल. ए. डी. सी. पदों की नवीन भर्ती की जाना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...