(रतलाम)वर्ष 2025-26 हेतु आकांक्षा योजना अन्तर्गत आवेदन 9 जून से 24 जून 2025 तक

  • 09-Jun-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस , 09 जून। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रतलाम श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि आकांक्षा योजना अन्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु छ्वश्वश्व,हृश्वश्वञ्ज एवं ष्टरु्रञ्ज की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षा 11 वी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाना है।आकांक्षा योजना अन्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु छ्वश्वश्व प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग भोपाल, हृश्वश्वञ्ज प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग इन्दौर, एवं ष्टरु्रञ्ज प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग जबलपुर में प्रदान की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को उक्त संभाग मुख्यालय पर आवासीय सुविधा, पुस्तकें एवं स्टेशनरी, टैबलेट एवं अध्ययन के लिए इंटरनेट, डाटा प्लान की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 11-12वी में विद्यालय में प्रवेश के साथ छ्वश्वश्व, हृश्वश्वञ्ज एवं ष्टरु्रञ्ज की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु दो वर्ष की नि:शुल्क कोचिंग प्रदाय की जाएगी।योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं जनजातीय वर्ग का सदस्य होना अनिवार्य है, आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए, विद्यार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के साथ 10वी कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी ही पात्र होगें।योजनान्तर्गत इच्छुक आवेदक 9 जून से 24 जून 2025 तक ऑनलाईन एम.पी.टास पोर्टल पर द्धह्लह्लश्चह्य://222.ह्लह्म्द्बड्ढड्डद्य.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर आवेदन लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://222.ह्लह्म्द्बड्ढड्डद्य.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ/द्वश्चह्लड्डह्यड्डह्यह्यष्द्धशशद्य/स्ष्द्धशशद्यस्ह्लह्वस्रद्गठ्ठह्ल्रद्मड्डठ्ठद्मह्यद्धड्ड/क्कह्म्द्गश्व&ड्डद्वक्रद्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ/्रद्मड्डठ्ठद्मह्यद्धड्डक्रद्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ में ऑनलाईन आवेदन किया कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment