(रतलाम)विकासखंड बाजना द्वारा संपूर्णता अभियान में उल्लेखनीय सफलता
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम कलेक्टर का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने हेतु चयनरतलाम, आरएनएस, 24 जुलाई। रतलाम जिले के बाजना विकासखंड में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम योजना अंतर्गत संपूर्णता अभियान का संचालन 4 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक किया गया। इस अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित कुल 6 प्रमुख संकेतकों पर सघन रूप से कार्य किया जा कर 5 संकेतक में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाकर सेचुरेशन की स्थिति प्राप्त की गई।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए कलेक्टर राजेश बाथम का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत तीन संकेतकों पर कार्य किया गया। पहली तिमाही के भीतर (एएनसी) हेतु पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या (30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) की तुलना में मधुमेह की जांच करवाने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या (30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) की तुलना में उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की जांच करवाने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत पर कार्य किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण प्राप्त करने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य की तुलना में तैयार किए गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का प्रतिशत, सामाजिक विकास विभाग (एनआरएलएम) स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड प्राप्त होने का प्रतिशत के संकेतकों पर कार्य किया।अभियान के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार एवं जनपद पंचायत बाजना सीईओ मनीष भंवर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों यथा बीएमओ डॉ श्री हिमांशु राव, तत्कालीन सीडीपीओ (आईसीडीएस) सुश्री अंकिता पंड्या तथा मैदानी अमले की नियमित समीक्षा, निरंतर निगरानी एवं मूल्यांकन किया गया। जिसमें एबी फेलो सुश्री शीतल मानकर द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।इसी सतत, समन्वित एवं केंद्रित प्रयास का प्रतिफल यह रहा कि प्रथम पाँच संकेतकों पहली तिमाही के भीतर एएनसी हेतु पंजीकरण, मधुमेह की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच, पूरक पोषण प्राप्त करने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया, जो विकासखंड बाजना की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। साथ ही 6 वे संकेतक एनआरएलएम के अंतर्गत एसएचजी को रिवॉल्विंग फंड में भी 91.77 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। यह सफलता स्थानीय प्रशासन, विभिन्न विभागों के समन्वय और समर्पित मैदानी अमले की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...