(रतलाम)विकास रथ द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में किया जा रहा है योजनाओं का प्रचार प्रसार

  • 03-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 03 अक्टूबर। विकास रथों के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचने पर स्?थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग कर शासकीय योजनाओं की जानकारी पहुचाने में सहयोग किया जा रहा है । जिले में विकासंखंड रतलाम ग्रामीण, आलोट और बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में वीडियो प्रसारण कर शासकीय योजनाओं की निरंतर जानकारी दी जा रही है।मंगलवार को बाजना के ग्राम झरेनिया उकाला, हालिवाडा भगोरा, मानुपरा, आली, संगसेरा, पाटी का माल, गढीगमना, डाबर, नाहरगढ, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रघुनाथगढ, मोरदा, नेगडदा, सेमलिया आलोट ब्?लॉक के पाटन, डाबडिया, तालोद, निपान्?या राजगुरू, जोयन, गुराडिया क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया।बुधवार को आलोट के ग्राम गुराडिया, रावतखेडा, भीम, गोयल, कलस्?या, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के खजुरी सोलंकी, बाजेडा, मलवासा, हतनारा, बाजना ब्?लॉक के ग्राम भुतपाडा, कुपडा झतरी, आमलियामाल, कुण्?डल, देवका, देवझर, भोजपुरा, मेवासा, जाम्?बुवानिया आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment