(रतलाम)वित्तीय मामलों में समुदाय और महिलाओं को जागरूक करने एमएफआईएन द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
- 13-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लियारतलाम, आरएनएस, 13, जून। शहर की 80 फीट रोड़ स्थित माइक्रो फाइनेंस इं. नेटवर्क बैंक में गुरुवार को ग्राहकों को जागरूक करने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रीजनल हेड धीरज सोनी (भोपाल) एवं अध्यक्षता पार्षद श्रीमती नीता पवन सोमानी तथा विशेष अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी थे । श्री सोनी ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (एमएफआईएन) जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। एनबीएफसी- एमएफआई के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का स्व-नियामक संगठन द्वारा एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय, विशेषकर महिलाओं को वित्तीय मामलों में जागरूक और सशक्त बनाना था। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित व योजनाबद्ध निवेश के कई विकल्प हैं जैसे कि ऋण प्रबंधन: जिम्मेदारी से ऋण लेना व समय पर पुनर्भुगतान, बजट निर्माण घरेलू बजट बनाना और खर्चों पर नियंत्रण, बीमा जागरूकता, विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ, धोखाधड़ी से सुरक्षा, साइबर ठगी और फर्जी योजनाओं से बचाव के उपाय बताए ।उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता हर नागरिक के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी औपचारिक शिक्षा। यह कार्यक्रम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने यह भी बताया कि रतलाम जिले में 35 से अधिक आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त माइक्रोफाइनेंस कंपनियां कार्यरत हैं जो पारदर्शी और उत्तरदायी ऋण सेवाएं प्रदान करती हैं साथ ही उन्होंने आगाह किया कि कुछ अनधिकृत तत्व लोन माफी का भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहें हैं, जिनसे सावधान रहना अत्यंत आवश्यक हैं।मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती निशा पवन सोमानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को विशेषकर धोखाधड़ी के मामलों में बचकर रहना चाहिए और बैंकिंग कार्य में सावधानी बरतनी चाहिए। ऋण का सदुपयोग और समय पर भुगतान ही सशक्त महिला समाज की नींव हैं। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से वित्तीय समझ को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।विशेष अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी ने कार्यक्रम में शामिल नागरिकों को साइबर सुरक्षा, कमीशन एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी, और फर्जी लोन वादों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में विशेषकर गृहिणियों को सावधान, सतर्क और मुस्तैद रहने की जरूरत होती हैं। थोड़ी सी लापरवाही से आपके खाते में जमा पूंजी को खाली कर दिया जाता हैं। कार्यक्रम ए. यू. स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सहायता एवं शिकायत हेतु ग्राहक अपने ऋण कार्ड पर दिए गए ग्राहक शिकायत निवारण नंबर या एमएफआईएन के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन चेतन सिंह राजपूत एवं आभार श्रवण सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...