(रतलाम)विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
- 21-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 21, सितम्बर। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम, मध्य प्रदेश के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल विषय पर विगत एक माह चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंगलेश्वरी जोशी ,स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं टी पी ओ की डॉ. माणिक डांगे एवं जिला उद्यमिता विकास केंद्र के समन्वयक विजय चौरे, विषय विशेषज्ञ पूर्व लीड बैंक मैनेजर, रत्नेश सेठिया एवं राहुल व्यास रोहित पाटीदार अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना के साथ किया हुआ। तत्पश्चात टीपीओ डॉ माणिक डांगे ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्नातक द्वितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर के चयनित 50 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया ।मुख्य अतिथि श्री विजय चौरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि शासन द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं हेतु इस तरह के कार्यक्रम उपयोगी सिद्ध हो सकते है, इसलिए इन कार्यक्रमों के तहत प्लेसमेंट हेतु तैयारी सॉफ्ट स्किल एवं व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण द्वारा छात्राओं के व्यक्तित्व में कौशल की वृद्धि का प्रयास किया जाता है, जिससे उन्हें अपने करियर को बनाने में सहायता मिलें और वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके द्वारा छात्राओं के भविष्य की तैयारी, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, करियर बनाने हेतु विभिन्न अवसर ,प्लेसमेंट ड्राइव आदि संचालित किए जाते हैं , इसी तारतम्य में प्लेसमेंट ड्राइव में सफल होने हेतु आवश्यक है कि विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वह सफलता हासिल कर सकें, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी उद्देश्य को पूरा करने में उपयोगी साबित होगा ।इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए भाग्यश्री प्रजापत, प्रिया लोदवाल, निधि तमशिकवाल, ममता पांचाल, झिलमिल ने कहा कि उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से न केवल संचार कौशल, औपचारिक पहनावा ,कंप्यूटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा में आने वाली मैथ्स रीजनिंग, एप्टीट्यूड रीजनिंग ,एनालिटिकल रीजनिंग, मैथमेटिकल एप्टीट्यूड तथा मॉक इंटरव्यू जैसी सत्र आयोजित किए गए, जिससे उन्हें आगे बढऩे के लिए संबल प्राप्त हुआ, और उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि हुई है। सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनीता श्रीमाल, डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. बी वर्षा, डॉ मीना सिसोदिया, डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. अनामिका सारस्वत, डॉ मधु गुप्ता, डॉ. वीएस बामनिया, प्रो नीलोफर खामोशी, डॉ. रोशनी रावत, डॉ. स्वर्णलता ठन्ना नागर, प्रो सौरभ गुर्जर, प्रो अनुष्का सिंह, प्रो दीक्षा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन छात्रा भाग्यश्री प्रजापत द्वारा एवं आभार प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉ. स्नेहा पंडित द्वारा माना गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...