(रतलाम)विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 8 से 10 अक्टूबर तक

  • 05-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 04 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना (अजजा), 222 जावरा एवं 223 आलोट (अजा) के लिए मतदान दलों में नियोजित पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रतलाम पब्लिक स्कूल में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण हेतु प्राध्यापक डॉ. सी.एल. शर्मा तथा प्राध्यापक डा. दिनेश जाधव द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 220 रतलाम सिटी के लिए प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन, प्राध्यापक डॉ. सुरेश चौहान, 221 सैलाना हेतु प्राध्यापक डा. आर.पी. पाटीदार, प्राध्यापक डा. अशोक राव, 222 जावरा के लिए डॉ. बी.एस. किराडे, प्राध्यापक डॉ. सी.एम. मेहता, 223 आलोट (अजा) के लिए प्राध्यापक डा. संजयसिंह सोलंकी, प्राध्यक्षपक डॉ. गणेश राठौड द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। रिजर्व में प्राध्यापक डॉ. सौरभ गुर्जर तथा प्राध्यापक डॉ. नारायण विश्वकर्मा रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment