(रतलाम)विश्वकर्मा कास्ट एवं लौह कला कल्याण संगठन की बैठक रतलाम में सम्पन्न हुई

  • 14-Jul-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 14, जुलाई। रतलाम हनुमान बाग में श्री विश्वकर्मा कास्ट एवं लौह कला कल्याण संगठन जिला स्तरीय की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी का दीप प्रज्वलन कर आरती की गई । आरती पश्चात बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के गो रक्षक प्रमुख श्री सोहन लाल जी विश्वकर्मा एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा , युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष दिलीप शर्मा ,महिला मंडल प्रदेश अध्यम रेखा गौतम जी प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा शर्मा एवं शकुंतला शर्मा की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख श्री सोहन जी विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में गौ माता की सेवा के साथ उनका संरक्षण, समाजिक कुरीतियों जैसे नशा मुक्ति योजना , हर घर में प्रति माह हवन पूजन , शिक्षा में आर्थिक सहायता के साथ व 10 युवक, युवतियां का उच्च शिक्षा के लिए चयन, महिला नि:शुल्क स्वास्थ सेवा योजना , प्लास्टिक के डिस्पोजल मुक्त योजना, समाज के क्षमतावान युवा ओर कुशल वक्ता को प्रोत्साहन, बेटियों को सेल्फ डिफेंस , कुश्ती , कराटे, शस्त्र कला का प्रशिक्षण, समाज जरूरत मंद को पशु पालन योजना, संगठन महिला सशक्तिकरण , महिला रोजगार सिलाई मशीन वितरण ओर प्रशिक्षण के साथ रोजगार , समाजिक जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान ओर युवा को यज्ञों पवित्र ओर शिखा रखना संस्कार,नि:शुल्क हेल्थ चेकअप, कुटुंब प्रबोधन, समाजिक ओर संगठनात्मक वृक्षा रोपण,वरिष्ठ जनों का सम्मान, संगठन नियम माप दण्ड लागू, ओर सामाजिक मुद्दोंपर क्रम बद्ध योजना के साथ दिशा निर्देश दिया और कहा कि समाज इस अच्छे कार्यों की पहल करें। प्रदेश एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी गण ने इस पहल को धरातल पर उतरने पर सहमति दी ओर नशा मुक्ति , प्लास्टिक डिस्पोजल मुक्त समाज की शपथ ली। सभी पदाधिकारी ने हनुमान मंदिर में पौधा रोपण भी किया। कार्यक्रम में जांगिड़ ब्राह्मण विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष जनक नागल ,श्री विश्वकर्मा यात्रा संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा , जिला प्रभारी राकेश शर्मा ओर युवा मंच जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा ओर कोष अध्यक्ष विनोद शर्मा महिला मंडल अध्यक्ष सरोज शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा गरोठ, आलोट सैलॉना, पिपलौदा तहसील अध्यक्ष यशवंत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, प्रेम शंकर सिंघानिया, प्रदेश सचिव भानु प्रकाश शर्मा, शंकर लाल विश्वकर्मा आगर जिला अध्यक्ष मोहनलाल विश्वकर्मा, प्रदेश कार्यालय मंत्री गोपाल विश्वकर्मा, प्रदेश शरक्षक मनसुख लाल जी, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक सांकला, कन्हैयालाल विश्वकर्मा ओर बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। बैठक आयोजन पश्चात भोजन प्रसादी की गई। कार्यक्रम का आभार जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा व जगदीश शर्मा एवं सरोज शर्मा ने माना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment