(रतलाम)विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली
- 09-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम,09 अगस्त (आरएनएस)। विश्व आदिवासी दिवस बड़े उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में रैली निकालते हुए नजर आए। उनके हाथों में तीर-कमान, तलवार, फरसा और लाठियां थीं। रैली के दौरान युवा, महिलाएं और पुरुष डीजे की धुन पर पारंपरिक नृत्य करते हुए आगे बढ़े।रैली में भील प्रदेश और रतलाम निवेश क्षेत्र रद्द करने की मांग को लेकर समाजजन बैनर और तख्तियां लेकर चल रहे थे। "जय जौहार" और "भारत देश हमारा" के नारे गूंजते रहे।रैली बाजना बस स्टैंड से शुरू होकर लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, तोप खाना, हरदेवलाला की पीपली, रानी जी का मंदिर, नाहरपुरा कॉलेज रोड, नगर निगम तिराहा, छत्रीपुल, अंबेडकर सर्किल होते हुए नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउंड) पर पहुंची, यही पर समापन होगा। रक्षाबंधन को देखते हुए इस बार रैली का रूट बदला गया था। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...