(रतलाम)विश्व महासागर दिवस के अवसर पर प्राचीन, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की हाथीखाना स्थित शंभुजी की बावडी पर श्रमोत्सव मनाकर स्वच्छ किया गया
- 08-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद,नगर निगम रतलाम और आनंद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में श्रमोत्सव आयोजितरतलाम, आरएनएस, 08 जून। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद, नगर निगम रतलाम, आनंद विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में विश्व महासागर दिवस के अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम के मार्गदर्शन में रतलाम जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने और जन मानस में जल संरक्षण,संवर्धन की भावना का संचार करने के लिए सामुदायिक सहभागिता के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 8 जून को हाथीखाना में स्थित शंभुजी की बावडी पर श्रमोत्सव मनाकर बावडी को स्वच्छ किया गया।जन सहभागिता से नगर के ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान से हमारे पूर्वजो द्वारा बड़ी मेहनत और उत्तम वास्तुकला से निर्माण किये गये इन प्राचीन, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के जल धरोहर सुरक्षित रख सके।बावड़ी श्रमोत्सव मोती कुंज हनुमान जी मंदिर के पुजारी आनंद प्रसाद बैरागी के द्वारा श्रमोत्सव का शुभारंभ कर बावड़ी का पूजन, अर्चन, मंत्रोच्चार से किया गया। श्रमोत्सव के अंत में जल सरंक्षण की शपथ परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा दिलाई गयी तथा महासागर दिवस के अवसर पर महासागर के महत्व को रेखांकित करते हुऐं परिचर्चा की गयी जो प्लास्टिक या गंदगी हम बावडी, नदी नाली,कुओं,तालाबों या आसपास फेंक रहे हैं, वही नाले और नदी में होकर समुद्र में मिल जाती है सोचिए। बादल हमारे लिए समुद्र से पानी लेकर आते हैं और बदले में हम समुद्र को क्या दे रहे हैं यह प्रश्न विचारणीय है। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के गायन के साथ श्रमोत्सव संपन्न हुआ। श्रमोत्सव में कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी विचार मंच सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहनलाल पाटीदार मुरलीवाला, रोगी कल्याण समिति सदस्य समाजसेवी गोंविद काकानी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति हिना उत्सव मेहता, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, आनंद विभाग के जिला समन्वयक श्रीमति सीमा अग्निहोत्री, मास्टर ट्रेनर श्रीमति मधु परिहार, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, रोटरी क्लब डायमंड अध्यक्ष अश्विन शर्मा, राजपूत मण्डल न्यास के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गोयल, राजपूत नवयुवक मंडल अध्यक्ष विजयसिंह चौहान, सचिव नरेन्द्र सिंह सोंलकी , राजेन्द्र सिंह पंवार, सुरेन्द्र सिंह वाधेला, सुरेश चावडा, देवी सिंह सोनगरा, समाजसेविका श्रीमति आशा उपाध्याय, एडवोकेट उमांकांत उपाध्याय, युवा समाज सेवी हार्दिक महेता, श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउण्डेशन के नरेन्द्र श्रेष्ठ, करमदी विकास समिति के जितेन्द्र राव, सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम के परामर्शदाता राजेश सोंलकी, हेतल सोलंकी, सेवावीर परिवार से श्याम सुंदर भाटी, म.प्र. जन अभियान परिषद से समाज सेवी राजेश चांदवानी, सुश्री राधिका व्यास, राजकुमार कसेरा, नगर निगम रतलाम से जोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत कुमार हाडे, आशीष चौहान, दरोगा मिथुन धुलिया, आईईसी टीम स्वच्छ भारत मिशन अजय परमार, मुन्नालाल, सचिन, विजय राजाराम, और टीम, गुजराती सेन समाज के प्रवक्ता सेन ओमप्रकाश परमार, विष्णु बैरागी आदि उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...