(रतलाम)वेबकास्टिंग वीविंग टीम गठित
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 02 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले की प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चिन्हित मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। मतदान दिवस 17 नवंबर को चिन्हित मतदान केन्द्रों से लाइव फील्ड प्राप्त किया जाएगा जिसके अवलोकन और फुटेज के आधार पर अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग वीविंग टीम गठित की गई है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गठित टीमों में रतलाम ग्रामीण में शैलेंद्रप्रताप, रतलाम शहर में नारायण आचार्य, सैलाना में डॉ. विजय शर्मा, जावरा में डॉ. दुष्कंट भदोरिया, आलोट में डॉ. अमित कुमार तथा जिला स्तर पर श्री सुनील अग्रवाल, श्री अभय पाठक तथा सुश्री पद्मा पितलिया को कास्टिंग वीविंग टीम में शामिल किया गया है।वेबकास्टिंग के लाइव प्रसारण को देखने के लिए एक गठित दल के कार्मिकों को संबंधित रिटर्निग अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में नियोजित सेक्टर ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी के नंबरों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। दल द्वारा पूरी मतदान प्रक्रिया का लाइव फिड देखा जाएगा। यदि वेबकास्टिंग वीविंग टीम को लाइव वेबकास्टिंग देखते समय किसी अप्रत्याशित घटना, अनियमित मतदान, दूषित करने वाली कोई स्थिति आदि प्रतीत होती है तो इसकी सूचना तत्काल सेक्टर ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छ पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए वेबकास्टिंग की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग के लाइव फील्ड की व्यवस्था आयोग के पास भी उपलब्ध रहेगी, अत: चिन्हित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग टीम द्वारा निरंतर गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...