(रतलाम)शक्ति अभिनंदन अभियान 11 अक्टूबर तक चलेगा

  • 03-Oct-24 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 03, अक्टूबर। महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता के लिए शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी शक्ति अभिनंदन अभियान 2 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है जो आगामी 11 अक्टूबर तक चलेगा।कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल बनाया गया है। अभियान की गतिविधियों का आयोजन शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास गृह तथा स्वयं सेवी संगठनों के समन्वय से किया जाएगा। अभियान के समापन 11 अक्टूबर को शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा ने बताया कि शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन के कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसके अनुसार कलेक्टर द्वारा संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment