(रतलाम)शक्ति पर्व का आयोजन 23-24 सितंबर को
- 21-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 21 सितम्बर। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 23-24 सितंबर को सायं 6:30 बजे से विधायक सभागृह, इंडस्ट्रियल एरिया बरबड़, रतलाम में शक्ति पर्व का आयोजन किया जा रहा है।23 सितंबर को समंदर खान मांगणियार, जयपुर के द्वारा भक्ति गायन, राजीव शर्मा उज्जैन के द्वारा मालवी गायन, कालूदास उदयपुर के द्वारा तेरहताली नृत्य, बनसिंह भाई चमायड़ा भाई राठवा, बड़ौदा के द्वारा राठ नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 24 सितम्बर को अभिषेक निगम उज्जैन के द्वारा भक्ति गायन, पूर्नसंयोजन-शालिनी खरे जबलपुर द्वारा सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...