(रतलाम)शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं देंगे
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 24 जुलाई। रतलाम जिले में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में यूपीएचसी दिलीप नगर, यूपीएचसी गणेश नगर, यूपीएचसी हाकिमवाड़ा, यूपीएससी टीआईटी रोड, यूपीएचसी जावरा संचालित है।जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए डॉ. आनंद चंदेलकर मेडिकल विशेषज्ञ, डॉ निर्मल जैन मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ पी विलियम स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर रोटेशन आधार पर प्रात 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सेवाएं प्रदान की जाएगी । विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में 15 विजिट प्रतिमाह एक विशेषज्ञ चिकित्सक की अधिकतम चार विजिट प्रति संस्था के आधार पर सेवाएं दी जाएगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वर्तमान में शिशु रोग विशेषज्ञ , त्वचा रोग विशेषज्ञ, ई एन टी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सको की विभाग को आवश्यकता है। इस संबंध में सेवाएं प्रदान करने के इच्छुक विशेषज्ञ चिकित्सक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला रतलाम में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज सहित आवेदन कर सकते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों को नियमानुसार कार्य प्रतिवेदन आधार पर मानदेय का भुगतान किया जाएगा। डॉक्टर निर्मल जैन मानसिक रोग चिकित्सक द्वारा माह के चार सोमवार को टी आई टी रोड, माह के चार बुधवार को दिलीप नगर , माह के चार गुरुवार को गणेश नगर , वहां के चार शनिवार को हाकीमवाडा स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाएं प्रदान की जाएगी।डॉ. आनंद चंदेलकर मेडिकल विशेषज्ञ द्वारा माह के चार सोमवार को दिलीप नगर, चार बुधवार को गणेश नगर , गुरुवार को हाकिमवाडा, शनिवार को टी आई टी रोड स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं दी जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक से अधिक लोगों से विशेषज्ञ चिकित्सकों से केंद्र पर आकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...