(रतलाम)शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंकज् शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा

  • 09-Dec-23 12:00 AM

मकान की खिड़कियां और नकुचे तोडऩे का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरीरतलाम,09 दिसंबर (आरएनएस)। जिले में शहर से लेकर गांव तक चोरों ने आतंक मचा दिया है। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जहां बदमाशों ने दुकानों में धावा बोलते हुए कुछ मकानों की खिड़कियां और नकुचे तोडऩे का प्रयास किया, वही ग्राम धराड़ में एक सूने मकान से बदमाश लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए।बीती रात औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर मुख्य मार्ग पर बदमाशों ने भाजपा नेता के कार्यालय सहित किराए से दी गई दुकानों में चोरी की वारदात का अंजाम दिया। गांधीनगर में भाजपा नेता करणधीर बढग़ोत्या का कुंकू मत्रंम नाम से मांगलिक भवन है। मांगलिक भवन के बाहर उनका कार्यालय है और कुछ दुकान उन्होंने किराए से दे रखी है। बडगोत्या के अनुसार बदमाशों ने रात में कार्यालय का ताला तोड़कर समान बिखेर दिया और एक पर्स अपने साथ ले गए जिसमें कुछ दस्तावेज थे। यही पास में विश्वनाथ शर्मा की खेल सामान की दुकान है। बदमाश दुकान का ताला तोड़कर यहां से भी सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान में 25 लोअर, 15 ट्रेकसूट, सात जोड़ी जूते, 6 क्रिकेट बेट, 400 जोड़ी मोजे, 15 सेट शार्टस, 1 सेट क्रिकेट किट बैग और 37 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए।दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं। दुकान पर चोरी करने आए बदमाशों की संख्या सीसीटीवी कैमरे में तीन नजर आ रही है।बडग़ोत्या ने बताया बदमाशों ने एक कपड़े की दुकान और एक मकान के भी ताले तोड़े लेकिन अंदर लॉक होने से वे वहां से कुछ नहीं ले जा सके। इसके अलावा देवरा देवनारायण नगर में दो स्थानों पर बदमाशों ने खिड़की तोडऩे का भी प्रयास किया।धराड में लाखों की चोरीबीती रात ग्राम धराड़ में सुने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर इस मकान से लाखो की नगदी और सोने के जेवरात ले उड़े।धराड़ निवासी महिपाल सिंह का परिवार कल्याण पूरा शादी मे गया हुआ था। महिपाल स्वय शाम को अपनी नाइट ड्यूटी के लिए रतलाम रस्सी फेक्ट्री में आ गए थे। आज सुबह जब महिपाल सिंह ड्यूटी समापत कर वापस धराड़ अपने घर पहुंचे तो देखा की घर का मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है।उसने आसपास के लोगो को सूचना दी। फिर घर के अंदर पहुंचे देखा तो समान अस्त व्यस्त था। उन्होंने। घर में रखी नगदी और जेवरात को देखा तो वह गायब मिली। चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जाता है की महिपाल सिंह के घर के सदस्य परिवार में शादी होने के कारण कल्यानपुरा गए हुए थे। और महिपाल सिंह अकेले थे वह भी शाम को ड्यूटी पर चलें गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। पता चला है की ग्राम धराड़ में बीती रात को अन्य मोहल्लों में भी चोरी की वारदात का प्रयास हुआ, लेकिन नागरिकों के जागने से चोर उन मोहल्लों में सफल नहीं हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment