(रतलाम)शासकीय आयुर्वेद औषधालय धानासूता में आयुर्वेद शिविर आयोजित
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 24 सितंबर?। जिला आयुष अधिकारी डॉ दाताराम जयंत ने बताया कि आयुष विभाग भोपाल के निर्देशन और कलेक्टर राजेश बाथम के मार्गदर्शन में सेवा पखवाडा अंतर्गत दशम आयुर्वेद दिवस का आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिये थीम पर कार्ययोजना अनुसार गतिविधियों का आयोजन शासकीय आयुर्वेद औषधालय धानासूता में किया गया। जिसमे औषधालय के चिकित्सक डॉ. राहुल साड़ीवाल, कंपाउंडर मंशाराम जाधव एवं दवासाज ज्योतिनाथ गांधी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता परासिया, आशा कार्यकर्ता कृष्णा पांचाल, एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में आंगनवाडी केंद्र में स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ किया गया। साथ ही विद्यालय में पौधारोपण, छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद प्रतिज्ञा, लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया। शिविर में योग से होने वाले लाभ, साथ ही महिलाओं को बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी, औषधीय पौधों के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...